परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता गणेशा राम उर्फ ज्ञान रत्न ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशों को पालन करने के लिए भारत सरकार ने 23 मई 1986 को संसद में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम पास किया तथा 19 जुलाई 1986 को यह नियम लागू हुआ। आज पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक पर है, अगर सभी लोग मिलजुल करके पर्यावरण को शुद्ध और साफ रखेंगे तो उससे सबका जीवन स्वस्थ और सुखी होगा। इसमें देश के होनहार बच्चों का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है, क्योंकि स्वस्थ वातावरण में जीने से उनकी आयु लंबी हो सकती है।
ज्ञान रत्न ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आयोजन को ले जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के चेयरपर्सन एवं जिला जज प्रदीप कुमार मलिक कथा डीएलएसए के सेक्रेटरी धीरेंद्र कुमार राय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य ओमप्रकाश प्रसाद ने बताया कि यहां 10 पौधा 10 बच्चियों के नाम पर लगाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी सभी बच्चों ने स्वयं ली है और उन सभी पौधों में प्रतिदिन पानी देना व देखरेख करना उन बच्चियों के अलावा अन्य सभी बच्चों का काम होता है। मौके पर पीएलबी अनीता कुमारी, शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमन सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।