परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप चार मार्च की रात दो नौकरों ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक बच्चा बाबू सहित परिवार के सदस्यों को खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर पचास लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद बच्चा बाबू पटना में इलाजरत थे लेकिन रविवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लोगों को मिलते ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से कुछ सामान को बरामद किया है। पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है।
मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि नेपाल से कुछ युवकों को पकड़ा गया है। जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने व्यवसायी प्रशांत पुष्कर उर्फ मिठू बाबू के आवेदन पर प्राथमिकी की थी। प्राथमिकी के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर ने दो टीम का गठन किया था।एक टीम नेपाल के लिए जबकि दूसरी टीम दिल्ली के लिए दो दिन पूर्व रवाना हुई थी।