मकान निर्माण के लिए किया था रुपये की निकासी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं अपराधी लूट व छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होगा, कि लूट की घटना को अपराधी अंजाम न दें. मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:45 बजे नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड शेखर सिनेमा के सामने स्थित जूस की दुकान में जूस पी रहे वृद्ध के रुपए से भरा बैग लेकर उच्चके फरार हो गए. पीड़ित की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी बृज किशोर पांडे के रूप में की गई. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि नया मकान का निर्माण कार्य कर रहा हूं. जिसमें रुपए की आवश्यकता है और रुपए की निकासी करने के लिए शहर के बबुनिया मोड़ स्थित स्टेट बैंक की बाज़ार शाखा में गया हुआ था. जहां दो लाख रुपये की निकासी कर बैग में रुपए रख पैदल ही घर जाने के लिए वाहन पकड़ने जा रहा था.
तभी मुझे शेखर सिनेमा के पास प्यास लग गई. बगल में स्थित एक जूस की दुकान में जूस पीने के लिए रुक गया. जहां दुकानदार ने मुझे जूस दिया और मैं बैग रखकर जूस पी रहा था. तबतक उच्चकों ने बैग उड़ा लिया. पीड़ित ने यह भी बताया कि बैग में दो लाख रुपये, पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरत का कागजात था. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति जूस पीने के लिए आया हुआ था. मुझ से जूस मांगा. एक गिलास जूस दिया. लेकिन थोड़ी सी जूस उसके पैजामा पर गिर गई और वह पैजामा धोने लगा. इसी बीच किसी ने उसका बैग उड़ा दिया. इधर पुलिस घटना के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है. बताते चलें कि बैंक से रुपए निकासी करने के दौरान ही बैंक से उच्चके पीछे लग जाते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. यह पहली घटना नहीं बल्कि इस महीने में अब तक आधा दर्जन घटनाएं घटित हो चुकी है.