परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं व जनहित के सुरक्षा को ध्यान में रखते तथा सुगम व सुचारू व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। साथ ही जिलेवासियों से नियमों की सख्ती से अनुपालन करने की अपील भी की गई है। यातायात व्यवस्था को ले जारी आदेश में बताया गया है कि भारी वाहनों के सुबह नौ बजे से रात्रि दो बजे तक शहर के चारों दिशाओं में प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाएगा। इसको लेकर शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय मोड़ स्थित बाइपास रोड से प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वहीं आंदर ढाला ओवरब्रिज से डीएवी मोड़, स्टेशन मोड़ से बबुनिया रोड, चमड़ा मंडी रोड से चिकटोली मोड़, तरवारा मोड़ से शहर व फतेहपुर बाइपास मोड़ से शहर एवं पुलिस लाइन से गोपालगंज मोड़ की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। शहर के बाहर से ही वाहनों को दूसरे मार्ग के लिए मोड़ दिया जाएगा।
यहीं नहीं दोपहर तीन बजे से रात्रि एक बजे तक चार पहिया, आटो, ई-रिक्शा आदि के परिचालन पर पाबंदी रहेगी। वहीं ऐंबुलेंस, मरीज वाहन, फायर ब्रिगेड वाहन, वीवीआईपी वाहन व मीडिया प्रतिनिधियों के दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है। सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के बड़े वाहन एवं व्यवसायिक वाहन यथा बस, ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर, 407 आदि का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा। बड़े व व्यवसायिक वाहनों का रुट हरदिया मोड़, सराय ओपी थाना बाइपास रोड से स्टेशन रोड होते हुए रेनुआ बाइपास रोड से मैरवा रोड की तरफ प्रस्थान करेंगे। इसी तरह मैरवा की ओर से आने वाले बड़े व व्यवसायिक वाहन उपयुक्त अवधि में गोपालगंज मोड़ से छोटपुर होते हुए छपरा व गोपालगंज की ओर प्रस्थान करेंगेे। सदर अस्पताल के पास बड़हरिया बस स्टैंड से बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। इसी तरह फतेहपुर बाइपास से बड़े वाहन यथा बस, ट्रक आदि का परिचालन बंद रहेगा। बड़हरिया की तरफ जाने वाले व उस ओर से आने वाले व्यवसायिक वाहनें झुनापुर बाइपास के पास ही रुकेंगी।