परवेज अख्तर/सिवान: साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ। महापरीक्षा को लेकर जिले में 143 केंद्र बनाए गए थे। बुनियादी साक्षरता परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई। इस अवधि में नवसाक्षर महिला अपनी सुविधानुसार तीन घंटे की परीक्षा में शामिल हुईं। महापरीक्षा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 297 साक्षरता केंद्रों के 5 हजार 900 नवसाक्षर महिलाओं को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
वहीं कुल लक्ष्य के विरुद्ध 5 हजार 895 नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं। जिला माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी 19 प्रखंडों में कुल 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 15 से अधिक आयु की महिला शामिल हुई। केंद्र प्रायोजित साक्षर भारत के प्रेरक एवं राज्य संपोशित महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना में टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक केंद्रों पर साक्षर हुई महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं।