परवेज अख्तर/सिवान: शिवमणि और आयुष की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिवान ने जमुई को सात विकेट से पराजित कर एसजीएफआइ विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 (2023) कप पर कब्जा जमा लिया। जानकारी के अनुसार सहरसा में खेले जा रहे विद्यालय (एसजीएफआइ) क्रिकेट अंडर 19 का फाइनल मैच सिवान बनाम जमुई टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने 151 रन बनाई। जमुई की तरफ से सचिन ने 60 और सौरव ने 48 रन बनाए। सिवान की तरफ से आलोक ने तीन, निलेश और राहुल ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन बना सात विकेट से मैच जीत लिया।
सिवान की तरफ से शिवमणि ने 54 और आयुष ने नाबाद 34 रन बनाए। जमुई की तरफ से इशांत को दो विकेट मिले। सभी खिलाड़ियों को सिवान के खेल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रशासन के तरफ से दीपक, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, सचिव नंदन सिंह और कोषाध्यक्ष फयाज खान, मोहम्मद कैफ (सीनियर खिलाड़ी) ने बधाई दी और भवष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सचिव नंदन सिंह ने बताया कि टीम के जीत दिलाने में खिलाड़ियो के साथ-साथ चयनकर्ता जफर इमाम (वरिष्ठ खिलाड़ी-हुसैनगंज), रितेश कुमार बबलू (वरिष्ठ खिलाड़ी ), मुकेश मिश्रा, सोनू कुमार गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।