- शनिवार को करीब 17500 लाभार्थियों को दिया वैक्सीन का डोज
- अबतक कुल दस लाख 83 हजार 763 लाभार्थियों को दिया वैक्सीन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे में विभिन्न सत्र स्थलों पर वैक्सीन के दो प्रकार को-वैक्सीन व कोविशिल्ड का डोज दिया जा रहा है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में वैक्सीनेशन हुआ है और लाभार्थियों को को-वैक्सीन का डोज नहीं मिला हो। बताया गया कि अक्सर जिला मुख्यालय व महाराजगंज के कई सत्र स्थलों पर को-वैक्सीन का डोज दिया जाता था। ऐसे में को-वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले समय पूरा होने के बाद दूसरे डोज को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन, शनिवार को को-वैक्सीन का डोज नहीं मिलने से सभी निराश होकर अपने-अपने घर को लौट गए।
बताया जाता है कि जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया गया था। अबतक कुल 10 लाख 83 हजार 763 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें से पहला डोज लेने वालों की संख्या नौ लाख तीन हजार 459 जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या एक लाख 80 हजार 304 है। शनिवार को भी जिले के कुल 53 सत्र स्थलों पर करीब 17500 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया गया।