बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। इस दौरान राजस्व शाखा द्वारा 51 भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। वहीं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। जीविका द्वारा दो समूह को पांच करोड़ की राशि का चेक वितरण किया गया। वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 42 लाभुकों के बीच मोटरयुक्त ट्राइ साईकिल/पारिवारिक लाभ का वितरण किया गया।
जिला खेल कार्यालय द्वारा चार खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क दुर्घटना में मददगार साबित होने को लेकर एक लाभुक को पुरस्कार राशि दी गई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पांच लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया गया। वहीं बैंकिंग शाखा द्वारा 17 लाभुक, कृषि विभाग द्वारा दाे किसान, बाल संरक्षण इकाई द्वारा दो कर्मियों, 67वीं बीपीएससी एवं सीटीईटी के चार सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं आइसीडीएस द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीन कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।