सिवान: मुखिया संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भगवानपुर हाट मुखिया संघ ने सौंपा ज्ञापन

0

बीपीआरओ को कार्यपालक पदाधिकारी का दर्जा शीघ्र दिया जाए

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान प्रखंड मुखिया संघ भगवानपुर हाट के आधा दर्जन मुखिया सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष अजय भाष्कर चौहान के नेतृत्व में डीडीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भगवानपुर हाट प्रखंड में पंचायती राज के माध्यम से विकास कार्य नहीं होने के कारणों का उल्लेख करते हुए उसके निदान की जल्द से जल्द मांग की गई है. उनकी मांगों में बीपीआरओ को कार्यपालक पदाधिकारी का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण उनका डिजीटल सिग्नेचर नहीं बन पाया है इससे पंचायतों का डोंगल निष्कि्रय है. डोंगल निष्क्रिय होने के कारण पंचायतों में विकास की कोई फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है और विकास बाधित हो रहा है. चुनाव चार माह माह बाद भी प्रखंड के किसी पंचायत में विकास कार्य का प्रारंभ नहीं होने का मुख्य कारण यही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी पंचायतों में जनवितरण के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाए ताकि जनवितरण के माध्यम से राशन उठाव की निगरानी और नियंत्रण हो सके. पंचायत के अधीनस्थ कर्मियों को उनके रोस्टर के अनुसार पंचायत में बैठने की व्यवस्था की जाए इसके लिए डीडीसी स्तर से निर्देश जारी हों. सभी पंचायतों में शीघ्र आरटीपीएस काउंटर खोले जाएं ताकि लोगों को किसी भी ऑन लाइन कार्य के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े. सरकार द्वारा पेंशनधारकों के केवाईसी के लिए 28 फरवरी का समय निर्धारित किया गया है लेकिन बहुत सारे लाभुक इससे वंचित है इसके लिए हर पंचायत में कैंप लगाकर केवाईसी कराया जाए. इसके अलावा अन्य पंचायत की समस्याओं को भी डीडीसी के समक्ष रखा गया. शिष्ठमंडल में सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडे, मुखिया बड़का गांव विकास सिंह, द.सागर सुल्तानपुर के मुखिया मनमोहन मिश्र, मुखिया विठुना राजेंद्र सिंह, मुखिया सराय पडौली मंटू दूबे, मुखिया सहसरांव राजेश्वर साह, मुखिया महम्मदपुर वर्मा साह आदि थे.