परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव में गुरुवार की अलसुबह चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने छपरा के रौजा मेला में जाने के दौरान एक मवेशी व्यवसायी की पशु लदी पिकअप लूट ली और पकड़े जाने के डर से व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर, फरार हो गए। घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को रेफर कर दिया। स्वजन घायल को इलाज के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। घायल व्यवसायी गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी नंदलाल यादव उर्फ नंदू यादव बताए जाते हैं। नंदलाल को सीने में गोली लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई। देर शाम तक इस मामले में किसी संदिग्ध या बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी ।
वहीं घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है इसमें बदमाश बाइक पर बैठकर फिल्मी स्टाइल में हथियार का भय दिखाते हुए फरार हो रहे हैं। मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पशु व्यवसायी नंदलाल यादव उर्फ नंदू यादव गुरुवार की सुबह चार बजे अपने पिकअप पर मवेशी लादकर छपरा के रौजा मेला के लिए घर से निकले थे। बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनीसरा गांव समीप बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर नंदलाल यादव उर्फ नंदू यादव को पिकअप से उतार दिया और मवेशी सहित पिकअप को लेकर कदम मोड़, भटवलिया की ओर फरार हो गए। इसके बाद नंदलाल ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद नंदलाल के स्वजन स्काॅर्पियो से पहुंचे और नंदलाल की निशानदेही पर पिकअप का पीछा करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया शिव मंदिर समीप पहुंच बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने नंदलाल पर फायरिंग कर दी और उन्हें घायल कर हथियार का भय दिखा फरार हो गए।