सिवान: विद्यालयों में मनी वीर कुंवर सिंह की जयंती

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को विजयोत्सव दिवस के रूप में वीर योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षकों ने 1857 के क्रांति के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद बच्चों को उनकी जीवनी से अवगत कराया। शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं के बीच कुंवर सिंह की राष्ट्रभक्ति व वीरता पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। शिक्षकों ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। 80 की आयु में उन्होंने जगदीशपुर को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। बच्चाें को उनकी वीरता एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम भगवानपुर हाट प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसरांव, राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज माघर, इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसड़, एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर आदि विद्यालयों में मनाई गई। इसके अलावा दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, दीपिका कुमारी, भागमुनी कुमारी आदि ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके अलावा हसनपुरा, महाराजगंज, हुसैनगंज, आंदर, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, सिसवन, बड़हरिया आदि विद्यालयों में विजयोत्सव दिवस के रूप में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।