सिवान: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मनाई गई जयंती

0
subash chandra bose
  • राजा सिंह कॉलेज में पराक्रम दिवस के रूप में मनी जयंती
  • नेताजी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की दी गयी सलाह

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजा सिंह कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में रविवार को ऑनलाइन मनाई गई। जयंती की शुरुआत नेताजी को श्रद्धांजलि देकर की गई। प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती प्रेरणा के लिए मनाई जाती है। नेताजी जैसे महान विभूति का यह देश सदा कृतज्ञ है व कृतज्ञ रहेगा। भारत एक बहुरंगी देश है, जिसकी बगिया में सुभाष जैसे फूल खिलते हैं। प्राचार्य ने उनके संपूर्ण जीवन चरित्र को आदर्श रूप में प्रस्तुत कर प्रेरणा लेने की सलाह दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. बोलेन्द्र कुमार अगम ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने नेताजी की जयंती मनाने के कारण को बताया। राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम शंकर ने बताया कि नेताजी को देश प्रेम व त्याग की मूर्ति बताया। सुनील, अर्चना, प्रिया, पुतुल, रिया, दीपा, लवली, राधा, दामिनी, रिंकी, अमीषा, संगीता, प्रिया, प्रभा व लालसा ने भाषण व कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। धन्यवाद ज्ञापन उर्दू विभाग की प्रो. शमशुल अरफीन व संचालन हिन्दी विभाग की प्रो. सुनीता ने किया।