सिवान: भाजपा नेता ने बड़हरिया विस क्षेत्र में सामुदायिक रसोई केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने जिलाधिकारी अमित पांडे के वाट्स एप आवेदन पत्र भेजकर विस क्षेत्र में रसाई केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि करोना वैश्विक महामारी काल में मजदूर, गरीब, असहाय, विकंलाग भूखा न सोये इसके लेकर सरकार के आदेशानुसार बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में दो जगह सामुदायिक रसोई केंद्र चल रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र बड़ा है रात्रि में मजदूर, गरीब, असाहाय, विकंलाग व्यक्तियों को आने में केंद्र पर दिक्कत हो रही है. इसलिए बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में पुरैना, सदरपुर, चांडी, तरवारा, बड़कागांव, गम्हरिया, बरहनी में सामुदायिक रसोई केन्द्र चालू की आदेश दिया जिससे मजदूर, असहाय, विकंलाग व्यक्तियों को आसानी से भोजन मिल सकेंगे. मांग करने वाले में मंडल महामंत्री राजेश गिरि, विनोद पांडे, राजकिशोर प्रसाद, वीरेन्द्र सोनी, विश्वनाथ यादव, फिरोज गांधी, परशुराम पांडे, अशोक मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल है.