परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) पटना से 2022 एवं 2023 में इंटर परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना हेतु प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान छात्राओं से आवश्यक दस्तावेज यथा प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण-पत्र स्नातक के नामांकन रसीद, आधार कार्ड, छात्राओं का बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर सहित सभी वांछित कागजात की प्रति पृष्ठ पर विद्यालय अथवा स्वयं अभिप्रमाणित कर निर्धारित प्रखंडवार तिथि को शिविर में उपस्थित होकर जमा करना होगा। बताया कि 17 व 18 अगस्त को सिवान सदर, 19 को बड़हरिया, 22 काे पचरुखी, 23 को हुसैनगंज, 24 को हसनपुरा, 25 को बसंतपुर, 26 को महाराजगंज, 28 को लकड़ी नबीगज, 29 को भगवानपुर हाट व 31 अगस्त को मैरवा प्रखंड में विशेष शिविर लगाया जाएगा।