सिवान: एक से प्रखंडवार लगेगा परीक्षण शिविर, शेड्यूल जारी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के आदेश के आलोक में एडीआइपी योजनांतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण का निशुल्क वितरण किया जाना है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण काेषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि सहायक उपकरण के वितरण हेतु प्रखंडवार परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि परीक्षण शिविर प्रखंड मुख्यालय में लगाई जाएगी। जानकारी के अनुसार 1 जून को सदर व जीरादेई प्रखंड में, दो जून को पचरुखी व दारौदा, तीन जून को नौतन व मैरवा, चार जून को गुठनी व दरौली, पांच जून को रघुनाथपुर व सिसवन तथा छह जून काे आंदर व हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय में परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। बताया कि इस दौरान आवेदन को दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।