परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मौलाना मजहरुलहक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी, पटना के सीनेट सदस्य सह भाजपा नेता सैयद माज अरफी द्वारा आयोजित था। उन्होंने बताया कि सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के 53 वां जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने नौजवानों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














