सिवान: रक्तवीरों ने किया रक्तदान, दिया गया मोमेंटो व प्रमाण पत्र

0
blood

परवेज अख्तर/सिवान: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 80 से ज्यादा रक्तदाता ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी अनिल सिंह, मेडिकल आफिसर अनूप दुबे ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिविर को शुभारंभ किया। इस दौरान रक्तवीरों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान से इंसान में सामाजिक भावना व सहयोग करने की जो इच्छा उत्पन्न होती है, वही समाज को दिशा देने का काम भी करती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस तरह का कार्य लगातार करते रहने का आह्वान किया। युवाओें को रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है एवं इसका महत्व वे व्यक्ति ज्यादा बता सकते हैं जिन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है।मौके पर युवराज गुप्ता, डा. शहनवाज आलम, डा. सोहेल अब्बास, डा. मधुरेश कुमार, डा. सदा कमर, समाजसेवी सह जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद, नूर आलम सहित टीम के सचिव साहिल, मेराज अहमद, आशिफ अली, अनामिका सिंह, शिखा कुमारी, मनीषा कुमारी, अमृता राय, अन्नू कुमारी, अब्दुल सलीम, अर्जुन कुमार, अनुज शर्मा, इब्राहिम अली, साजिद सहित अन्य लोग मौजूद थे।