सिवान: नकली सामान बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों दुकानदारों को भेजा गया जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद बाजार में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान बरामद किए गए नकली सामान के साथ गिरफ्तार दोनों दुकानदारों के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित ने बताया कि शुक्रवार को कोलकत्ता महाबीर टूल्स कार्पोरेशन की लीगल टीम ने नगर थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर कंपनी के नकली सामान बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था.इसके बाद कंपनी के कर्मी अर्निवण हती ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई था.दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि कंपनी के द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि सिवान जिला अंतर्गत कुछ दुकानों में कंपनी के नकली समानों की ब्रिकी धडल्ले से की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद कंपनी में कार्यरत मेरे सहायक तोतन चक्रवती के साथ नगर थाना आकर थाना को सूचना दिया तो नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ छापेमारी किया गया. इस दौरान शहर के संब्जी मंडी स्थित श्याम प्लाजा मार्केट के अंदर दयानंद प्रसाद की खुशी आयरन स्टोर दुकान से नकली समान, जिसका ब्रांड नाम से नकली कंटिग डिस्क चार इंच का 36 डिब्बा में 50 कंटिंग चकनुमा कुल 1800 कंटिग ब्लेड एवं पीदेवी मोड़ स्थित जितेंद्र चौधरी के किराए पर लिए गए अमन कुमार के गोदाम से डुप्लीकेट सामान एंडवास के नाम से नकली कंटिग डिस्क 14 इंच का 20 पिस कटिंग व्हील बरामद किया गया. सभी बरामद समानों की पहचान की गई. पहचान के क्रम में सभी नकली पाए गए.मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा दिया गया.