सिवान: 14 केंद्रों पर कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा, 1909 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

0
  • 01 पाली में आयोजित हुई परीक्षा
  • 6 हजार 35 परीक्षार्थी हुए शामिल

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 14 केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कुल सात हजार 944 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 6 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि एक हजार 909 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

7 हजार 944 परीक्षार्थियों को परीक्षा में होना था शामिल :

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 996 में 227, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा केंद्र पर 840 में 215, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 696 में 169, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार केंद्र पर 744 में 166, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता केंद्र पर 792 में 191, जेडए इस्लामिया पीजी कालेज केंद्र पर 492 में 109, दिल्ली पब्लिक स्कूल आकोपुर उखई केंद्र पर 600 में 154, डान बास्को हाईस्कूल वैशाखी केंद्र पर 600 में 132, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय केंद्र पर 492 में 110, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल केंद्र पर 396 में 102, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर केंद्र पर 300 में 71, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 348 में 97, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 348 में 867 तथा आर्य कन्या हाईस्कूल केंद्र पर 300 में 80 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

अधिकारी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण :

बीपीएससी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। निर्धारित समय से पहले परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। केंद्र के बाहर लगे सीट प्लान को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। निर्धारित समय से परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जा रही थी। बारी-बारी से जांच करते हुए सभी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारी काफी सजग दिखे। वरीय अधिकारी घूम-घूमकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। विधि व्यवस्था को लेकर भी अधिकारी चौकस दिखे।

परीक्षा के बाद ट्रेन में चढ़ने को धक्का मुक्की करते रहे अभ्यर्थी :

बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बाद ट्रेन में सवार होने के लिए भी भी परीक्षा देनी पड़ी। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी जंक्शन पर पहुंचे। पटना की तरफ जाने के लिए काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। ट्रेन के आने की जानकारी मिलते ही ट्रैक के दोनों तरफ परीक्षार्थी खड़े हो गए। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो परीक्षार्थी एसी बोगी में सवार होने की फिराक में लग गए। इस दौरान टीटीई और परीक्षार्थियों में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण अधिकांश अभ्यर्थी खड़े-खड़े ही अपने घर के लिए रवाना हुए। ट्रेन की हालत यह थी कि कोच में गेट तक यात्री खड़े थे।