परवेज अख्तर/सिवान: धनौती ओपी क्षेत्र के सरसा गांव में गुरुवार की अलसुबह एक अर्द्धनिर्मित मकान में सोए दो दोस्तों पर पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने तेज धारदार हथियार से वार कर दिया था। हमले में सरसा गांव निवासी 25 वर्षीय निवासी जियाऊल रहमान की मौत हो गई जबकि 20 वर्षीय अरमान हुसैन घायल हो गया।
विज्ञापन
मामले में जियाऊल रहमान के भाई अफताब अली ने प्राथमिकी कराई है। आवेदन में बताया कि जियाऊल रहमान एवं अरमान अंसारी एक ही चौकी पर सोए हुए थे। अरमान अंसारी के नवनिर्मित मकान में दरवाजा नहीं था। रात्रि में जान मोहम्मद अंसारी उर्फ बेचू अंसारी हाथ में दाब लेकर एकाएक मेरे भाई पर प्रहार करने लगा इसी बीच जब अरमान अंसारी की आंख खुली तो उस पर भी प्रहार कर उसे घायल कर दिया।

















