परवेज़ अख्तर/सीवान: पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर बजरंग दल ने रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला. शहीद सैनिकाें को श्रद्धांजलि दी गई. दूसरी ओर युवाओं ने भी शहीदों को नमन किया। कार्यकर्ता नगर के गांधी मैदान पर एकत्र हुए.यहां से कैंडल मार्च निकाला गया जो जेपी चौक तक पहुँचा. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा हमले में देश ने चालीस सैनिकों को खोया था.
यह एक बड़ा आतंकी हमला था, जो पाक प्रायोजित आतंकवाद की देन था. आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए देश पर शहीद हाेने वाले सैनिकों को नमन किया.वही बजरंग दल के कार्यकर्ता व श्री राम जन्मभूमि निर्माण में कार्यरत रिंकू शर्मा को जय श्रीराम के नारे लगाकर कार्य करने के दौरान उसे चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसे लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला.यह कैंडल मार्च बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार के नेतृत्व में निकाली गई .
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													