सिवान: दो दिन विलंब से प्रगणकों के बीच हुआ जनगणना किट का वितरण

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद कार्यालय व सदर प्रखंड कार्यालय में जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रतिनियुक्त प्रगणकों के बीच दो दिन विलंब से किट का वितरण किया गया। हालांकि देरी का कारण जिले में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा में पदाधिकारियों के व्यस्तता का हवाला दिया जा रहा है। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में 354 प्रगणकों व सदर प्रखंड कार्यालय में 396 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को जनगणना किट दिया गया। किट में नजरी नक्शा पेपर, भवन, मकान, परिवार से संबंधित पुस्तिका व लाल मार्कर सभी को उपलब्ध कराया गया ताकि नगर परिषद के सभी 45 वार्डों के व सदर प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायतों में 238 ब्लाक व 158 उप ब्लाक में जातीय जनगणना का कार्य कराया जा सके। जिले में जातीय जनगणना का कार्य सात जनवरी से शुरू हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि जनगणना को लेकर सभी प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रगणक के रूप में शिक्षक, मनरेगा कर्मी, कृषि समन्वयक, राेजगार सेवक, विकास मित्र, टोला सेवक, कार्यपालक सहायक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे। जानकारी के अनुसार जनगणना के पहले चरण में 21 जनवरी तक मकानों की गिनती पूरी कर लेनी है। इस दौरान क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार किया जाएगा। इसके बाद मकानों व भवनों की गणना की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में एक से 31 अप्रैल तक विस्तृत गणना होगी।