सिवान: थाने की कबाड़ गाड़ियों को रखने के लिए जल्द ही जिला में बनेगा केंद्रीयकृत यार्ड

0
  • गृह विभाग से डीएम एवं एसपी को आया पत्र
  • दो से पांव एकड़ तक सरकारी भूमि होगी चिहृित

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के थाना परिसर में पुलिस द्वारा जब्त की गई वाहनों को कबाड़ के रूप में देख अक्सर यह ख्याल आता है कि विभाग द्वारा इनकी देखरेख अच्छे से की जाती और सही समय पर नीलामी होती तो शायदा इसका फायदा लोगों को मिलता इसलिए जल्द ही गृह विभाग इन गाड़ियों को रखने के लिए जिला मुख्यालय के आसपास केंद्रीयकृत यार्ड बनाएगा। इसके लिए दो से पांच एकड़ तक सरकारी भूमि चिह्नित की जाएगी। कबाड़ गाड़ियाें काे थाना से हटाया जाएगा और केंद्रीयकृत यार्ड में रखा जाएगा। इसको लेकर जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि देने के लिए जिला प्रशासन को आया पत्र

गृह विभाग ने सरकारी भूमि देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। डीएम द्वारा भूमि चयन कर केंद्रीयकृत यार्ड बनेगा। इसके बाद जब्त कबाड़ गाड़ियाें काे रखने के लिए गृह विभाग काे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे थानाें में रखे जब्त गाड़ियाें से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुसार 22 सितंबर काे गृह विभाग के सचिव ने डीएम काे यार्ड के लिए भूमि देने का पत्र भेजा था।

बना जी का जंजाल:

थानों में रखे-रखे सड़-गल रही गाड़ियों की जानकारी मालखाना के कर्मी को भी सही सही देना टेढ़ी खीर जैसा है। कई थानों में गाड़ियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि वे मिट्टी के अंदर जमा गई है। उन पर जंगल व झाड़ निकल आए हैं। कुछ वाहनों के तो पार्ट्स भी गायब हैं। केवल चंद लोहे का चदरा ही दिखाई देती है, ऐसे में कई बार तो नीलामी के पूर्व वाहन को देखने वाले उक्त वाहन की पहचान भी नहीं कर पाते।

क्या कहते हैं एसपी

गृह विभाग ने जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत यार्ड बनने के लिए पत्र भेजा है।डीएम स्तर से भूमि की चयन होना है। इसके लिए दो से पांच एकड़ तक सरकारी भूमि चिह्नित किया जाएगा। केंद्रीयकृत यार्ड बनने के बाद थाने में जब्त कबाड़ गाड़ियाें को वहां रखा जाएगा।

श्री शैलेश कुमार सिन्हा
(एसपी सिवान)