परवेज अख्तर/सिवान: बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने शनिवार को महाराजगंज प्रखंड के सोनबरसा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया नइमिया का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही मदरसा के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। अध्यक्ष के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। निरीक्षण के क्रम में मदरसा में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों द्वारा अनियमितता का मामला सामने आया। अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम थी, साथ ही मदरसा के सभी अभिलेखों की गहन जांच करने पर पाया गया कि स्थानीय बच्चों का नामांकन बहुत ही कम है, जबकि पूर्णिया जिला के बच्चों का नामांकन अधिक है।
स्थानीय बच्चों के कम नामांकन होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि बाेर्ड को जो कुछ भी कागजात उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में बहुत जल्द ही दोनों पक्षों पर नोटिस भेज कर मामले की सुनवाई की जाएगी। उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी ली। कहा कि प्राचार्य को आदेश दिया गया है कि गांव के लोगों से संपर्क स्थापित कर मदरसा के पोषक क्षेत्र के बच्चों का नामांकन करें व सरकार द्वारा बच्चों के लिए जो भी सुविधा दी जा रही है, उसको धरातल पर उतारने का काम करें।