परवेज अख्तर/सिवान: छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे 05115/05116 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आठ से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से एवं नौ से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार टर्मिनस से चार फेरों में करेगा।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05115 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आठ से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सिवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर, बरेली तथा मुरादाबाद से छूटकर आनंद बिहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।
बताया कि वापसी यात्रा में 05116 आनंद बिहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी नौ से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद बिहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती तथा खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर तथा सिवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।