परवेज अख्तर/सिवान: शहर के तरवारा रोड स्थित वातायन स्कूल की ओर से रविवार को बच्चों के मनोरंजन के लिए आनंद मेले का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूल एवं शहर के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों व स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया। मेले का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के संस्थापक डा. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले का यह पहला स्कूल है, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए आनंद मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक व सृजन क्षमता को विकसित करने के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी है।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए चेयर पर्सन रीता सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी है। मेले में हाउजी, नाइन पिंस, फन विथ गन, फिश-पांड, जायंट, मटका, रिंगिंग द डक, बासकेटबाल, कंप्यूटर गेम, म्यूजिकल चेयर आदि खेल से जुड़े प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मेले में मनोरंजन के साथ-साथ नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रबंध किया गया था, इसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। प्राचार्या राजकुमारी देवी, एडमिन इंचार्ज शिशिर कुमार कौशिक व व्यवस्थापक विवेक आनंद की देखरेख आनंद मेला संपन्न हुआ।