परवेज अख्तर/सिवान: शहर के छपरा रोड में गायत्री मंदिर स्थित श्रीराम कृष्ण मिशन हाई स्कूल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक झांकी निकाली गई। झांकी की प्रस्तुति से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सचमुच में भगवान सूर्य विद्यालय के प्रांगण में उदित हो रहे हैं और बच्चियां उनको अर्घ्य अर्पित कर रही हैं। मौके पर विद्यालय के निदेशक गोपाल पांडेय ने कहा कि छठ पर्व महाभारत काल से होता आ रहा है और पुराणों के अनुसार मां दुर्गा के छठे रूप जिसे माता कात्यायनी कही गई हैं और इनको ही छठी मैया के रूप में जाना जाता है।
इस कार्यक्रम में कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा निकाली गई झांकी की प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर योगाचार्य विनोद पांडेय, पराशर पांडेय, हरेंद्र सिह, अभय मिश्रा, संजीव सिंह, मिथलेश यादव, सविता कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे।