✍️परवेज अख्तर/सिवान:
मेडिकल कालेजों में नामांकन को ले आयोजित नीट यूजी, 2023 की परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक लाकर अपने माता-पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर स्वजनों में खुशी का माहौल है और स्वजन उन्हें मिठाई खिला खुशी का इजहार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट प्रखंड के भीखमपुर निवासी फौजी अजय सिंह की पुत्री अनुष्का ने 644 अंक प्राप्त की है। उसे आल इंडिया 8852 रैंक है तथा उसने जनरल कटेगरी रैंक में 4,338 हासिल की है। पुत्री की सफलता पर पिता समेत मां बेबी देवी एवं अन्य स्वजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे मिठाई खिला उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अनुष्का कोटा में रहकर तैयारी करती थी। उसकी सफलता पर शिक्षक अजीत सिंह, अरविंद किशोर, मनोज शुक्ला, अमिताभ कुमार, डा. रजनीश कुमार, डा. अमरेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी है। वहीं मिरजुमला निवासी शंकर साह की पुत्री आराध्या गुप्ता ने भी 610 अंक हासिल कर क्षेत्र में नाम रौशन किया है।
महाराजगंज स्थित शिक्षिका राज कुमारी की पुत्री सारिका सिंह ने नीट की परीक्षा में 641 अंक लाकर अपने माता-पिता समेत क्षेत्र का नाम रौशन की है। सारिका सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई है। सारिका सिंह ने कहा कि मेरी बचपन से सालसा थी कि मैं चिकित्सक बनकर जनता की सेवा करूं। आज मुझे सफलता मिली। उसकी सफलता पर मां राजकुमारी, पिता प्रेमचंद सिंह, वार्ड पार्षद अर्चना सिंह, संजय सिंह, अतुल सिंह आदि ने बधाई दी है। बड़हरिया निवासी अशोक कुमार के पुत्र आयुष रंजन ने नीट परीक्षा में आल इंडिया के 1269 रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार आयुष रंजन बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र रहा है। उसकी सफलता पर बड़े पापा कपड़ा व्यवसायी विपिन कुमार, भाई विकास कुमार, शिक्षक किशोर श्रीवास्तव, चाचा कन्हैया कुमार, नंदकिशोर कुमार, संतोष जायसवाल आदि ने बधाई दी है।