सिवान: पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमेशा रहे संघर्षरत रहे बाबा-ए-कौम व वीर अब्दुल हमीद : मंत्री

0

बाबा-ए-कौम अब्दुल क्यूम अंसारी व वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की मनी जयंती

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पसमांद एकता मंच के तत्वाधान में शहर के टाउन हाल में सोमवार को बाबा-ए-कौम अब्दुल क्यूम अंसारी व वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सूबे के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी, विशिष्ट अतिथि जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, सारण जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन उर्फ राजू, जाप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. अशरफ अली, आरएलडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने बारी-बारी से बाबा ए कौम अब्दुल क्यूम अंसारी और वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 07 03 at 7.46.04 PM 1

कार्यक्रम की अध्यक्षता रहमतुल्लाह अंसारी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी जीवनपर्यंत देश की सेवा करने एवं समाज में हाशिए पर खड़े पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल समर्थक पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी पिछड़ों, दलितों और शोषितों की आवाज थे। हम सभी इनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर जीवन को सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ने का समय आ गया है। पसमांदा समाज के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में समाज के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग पासमांदा के नाम पर आपसी मतभेद कराना चाहते हैं। ऐसे में समाज के लोगो को अपने विवेक से कार्य करते हुए संगठन की मजबूती पर बद देना चाहिए। गोपालपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष इमाम जाकिर, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू, पंचायत प्रतिनिधि कयूम अंसारी, नूर नवाब, नसीम अहमद, आलमगीर अंसारी, अमानत अंसारी, अब्दुल रिजवान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बाबा-ए-कौम अब्दुल क्यूम अंसारी व वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर जीशु अंसारी, शिबू शम्स, इसहाक अंसारी, फरीद अंसारी, मोहम्मद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।