परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर-खम्हौरी गांव में चल रहे महायज्ञ मंडप से प्राण प्रतिष्ठा को ले बुधवार को बैंड बाजे के साथ मां दुर्गा, लक्ष्मी एवं सरस्वती की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया। नगर परिभ्रमण यज्ञ मंडप से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तरवारा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर पहुंची जहां आचार्य पंडित नरसिंह मिश्रा द्वारा पूजा कराने के बाद पुन: यज्ञ स्थल पहुंची।
विज्ञापन
आचार्य नरसिंह मिश्र ने बताया कि गुरुवार को मंदिर में मां दुर्ग़ा, सरस्वती और लक्ष्मी का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा तथा हवन पूजा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।इस मौके पर नागेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, मनीष यादव, मनोज बैठा,सत्येंद्र यादव समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।