✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न जगहों पर सोमवार को विभिन्न संगठनों ने महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सड़क समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड कई स्थानों एवं कार्यालयों में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थलों की सफाई की गई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य हुसैनगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया। इसमें डा. गुलाम अहमद, डा. नीतीश कुमार, अखिलेश प्रसाद, कृपाशंकर प्रसाद, ओमकार नाथ पांडेय, मोनी कुमारी आदि उपस्थित थे। वहीं सरेया में प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद ने अपने समर्थकों के साथ गांव में सफाई अभियान चलाया।
वहीं रघुनाथपुर प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जीविका के बीपीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदियों ने रघुनाथपुर, चकरी एवं टारी बाजार में स्वच्छता रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर चंद्रावती देवी, सीमा देवी, इंद्रवाती देवी, जीएन सोनी, बीके सुभाष राम, रिंकी कुमारी आदि शामिल थीं। वहीं गुठनी के तेनुआ पर मोड़ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर संतोष पांडेय, राजू राम, गोल्डेन पांडेय, मुकेश यादव समेत काफी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं आंदर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार वैभव के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, कटहल समेत अन्य पेड़ लगाए गए। इस मौके पर वनरक्षक आरती कुमारी, सुदीश कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, जितेंद्र बैठा, नंदकुमार मांझी, अजय कुमार, कृष्णा मांझी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।