परवेज अख्तर/सिवान: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिभाषण की लाइव टेलीकास्टिंग की गई। इस दौरान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीओ रामबाबू बैठा, उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान सीएम ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह के नशा सेवन से बचें। कोई भी नशा स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। मद्य निषेध को ले काम कर रही पुलिस, मद्य निषेध विभाग की टीम व प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि भीतर रहकर शराब का धंधा कर रहे असली धंधेबाज को पकड़कर जेल में भेजिए।
वही लोग गरीबों को इस काम में लगा रहे हैं। ऐसे गरीब लोगों की सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि ताड़ी के धंधे में संलिप्त लोग यह काम छोड़कर नीरा निर्माण के काम में लगें। सरकार उन्हें एक लाख रुपए की सहायता देगी। मौके पर वरीय अपर समाहर्ता प्रियंका कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार, डीपीओ राजेंद्र सिंह सहित जिला के वरीय पदाधिकारी, समाजसेवी श्रीनिवास यादव, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।