परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर अंचल अधिकारी सुनील कुमार ने भूमि की पैमाइश कराने दौरान सरकारी कार्यों में बाधा डालने, मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों नामजद तथा कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मैं पांच दिसंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुस्सेपुरनंद में भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए अंचल गार्ड सशस्त्र बल के साथ गया था। तभी उसी गांव के कुछ शरारती तत्व बृजेश सिंह व रवि रंजन सिंह एवं कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हाथापाई की गई।
साथ ही इन लोगों द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाया गया एवं अंचल गार्ड का राइफल छीनने का प्रयास भी किया गया, इसमें अंचल गार्ड छोटेलाल बैठा एवं बीरबल पंडित घायल हो गए। वहीं शरारती तत्वों द्वारा सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया। आरोपितों द्वारा अनेकों प्रकार की धमकी एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया। इस घटना के बाद घायल अंचल गार्ड छोटेलाल बैठा एवं बीरबल पंडित का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी कर ली गई है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।