- जिले में पहली बार अल्पसंख्यक सम्मान समारोह में का हुआ आयोजन
- अल्पसंख्यक समाज के लोगों को किया गया सम्मानित
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सीवान के रामराज मोड़ स्थित एक होटल में गुरूवार को रघुनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी मो. कैफ उर्फ बंटी द्वारा अल्पसंख्यक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में वार्ड पार्षद लाडली खातून व मो. कैफ द्वारा मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजु को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया. वहीं मंचासीन सभी अतिथियों को भी सम्मानित किया गया.संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहां कि यह खुशी की बात है कि अल्पसंख्यक समाज द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया. वहीं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजू को इसका अध्यक्ष बनाया गया है.
जिनको इस समाज द्वारा यहां सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समाज के लोग जो किसी सम्मानित पद पर कार्यरत हैं, उन्हें सम्मानित करना गर्व की बात है. साथ ही इस समाज के लोगों ने यह पैगाम दिया कि आपसी भाईचारे के साथ इस समाज में रहना ही इस समाज की सुंदरता है.अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ राजू ने कहा कि यदि किसी द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को परेशान किया जाता है या किसी बड़े पदाधिकारी द्वारा छोटे पदाधिकारी को परेशान किया जाता है तो आयोग का दरवाजा खटखटाये, हम आपके साथ हैं.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर आयोग का नंबर भी है. नंबर पर एक बार सूचना जरूर दें. इसके बाद कार्रवाई जरूर होगी. इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नौशाद अहमद, आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, मुर्तुजा अली कैसर, कृष्णा पांडे, डॉ सोहेल अब्बास, डॉ शाहनवाज, ट्रैफिक इंचार्ज शाहजहां खान, इमाम जाकिर, सादिया अहमद, शाह आलम, कुर्बान अहमद, तनवीर इम्तियाज, टुन्ना मुखिया, जावेद अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.