सिवान: राजस्व व भूमि सुधार से संबंधित कार्य ससमय करें पूरा: डीएम

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व, भू-अर्जन एवं भूमि विवाद से संबंधित कार्याें की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान योजनाओं की विभिन्न प्रखंडों में अद्यतन वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। डीएम ने सभी विषयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यों के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने आनलाइन दाखिल खारिज, भू- लगान, सैरात बंदोबस्ती, आपरेशन दखल देहानी, परिमार्जन पोर्टल से संबंधित प्रतिवेदन, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा, भूमि विवाद, लोक भूमि का अतिक्रमण, विभिन्न विभागों की भूमि का अतिक्रमण से संबंधित मामलों के विस्तृत समीक्षा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अंचलों के कागजात व पंजी दुरुस्त रखने के दिए गए निर्देश :

सभी अंचलाधिकारियों को अंचलों के कागजात व पंजी दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए कहा कि बारी-बारी से सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने कहा कि कार्यों की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है, ताकि पारदर्शिता के साथ तेज गति से ससमय कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने दाखिल खारिज वादों का निष्पादन, आनलाइन उपलब्ध सेवाएं, परिमार्जन सहित विभाग के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर शहबाज खान, वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत, सदर सीओ ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी अंचलाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।