सिवान: नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार पर प्रहार

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जंक्शन के समीप मंगलवार को जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा आयोजित केंद्र सरकार पर प्रहार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनंत तिवारी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विधु शेखर पांडेय ने कहा कि संसद में सच का सामना करने के लिए नरेंद्र मोदी की हिम्मत नहीं है और इसी कारण राजनीतिक हथकंडे के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है। यह अघोषित इमरजेंसी काल है जहां विपक्ष को बोलने की आजादी समाप्त कर दी गई है। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डा. एहतेशाम अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्रानिक एपिथीलियम को बढ़ावा देकर के पूरे देश को महंगाई के भंवरजाल में झोंक दी है और मुनाफाखोरी और भ्रष्टाचार को संस्कृति बना दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूरे देश के प्रत्येक जिले में भाजपा का कार्यालय खुल गया जो कि करोड़ों की लागत से बना है। वीडियो और सीबीआइ को हिम्मत नहीं है कि भाजपा की संपत्ति की जांच कर सकें। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि सुशील कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य नारा बेरोजगारी और महंगाई को दूर करना था, जबकि बेरोजगारी और महंगाई दोनों ही देश में विकराल रूप धारण कर चुकी है। सरकार पूरी तरह से असफल है और भ्रष्टाचारियों के हाथों में खेल रही है। कांग्रेसी नेता बच्चा तिवारी ने कहा कि देश आंदोलन की राह पर है और बहुत जल्दी भ्रष्टाचारियों से देश को मुक्त कराने के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से रमेश उपाध्याय, मिथिलेश कुमार सिंह, मोहम्मद हक, सुरेश गिरि, गौतम मिश्रा, आजाद हुसैन, दीपक दुबे, हीरामन शर्मा, भूषण सिंह, दुलार राम, धर्म देवमाली आदि ने संबोधित किया।