✍️परवेज अख्तर/सिवान: कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फतुलही गांव पहुंच मृतक अलाउद्दीन अंसारी के स्वजनों से मुलाकात की तथा स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए 25 हजार रुपये देकर आर्थिक सहयोग किया। पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, प्रदेश प्रतिनिधि डा. के एहतेशाम अहमद, पूर्व मुखिया मो. हबीब उल्लाह एवं ईद मोहम्मद शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल मृतक की विधवा सुबह तारा तथा उनकी पुत्री खुशबू खातून एवं हिना खातून को ढाढ़स बंधाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्पीडी ट्रायल के द्वारा एक निश्चित समय अवधि के अंदर न्याय सुनिश्चित कराने, मृतक की पुत्री खूशबू खातून को शिक्षक के पद पर नियाेजित करने, मृतक परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा शीघ्र दिलाने, स्वजनों को गैरमजरुआ जमीन उपलब्ध कराने तथा मकान निर्माण की गारंटी देने, सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने आदि की मांग की। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्र की प्रतिलिपि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, कदवा के विधायक सह अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण समिति बिहार विधानसभा डा. शकील अहमद खान, जिलाधिकारी को भी प्रेषित की है। ज्ञात हो कि 16 मार्च की सुबह फसल चोरी का आरोप लगा अलाउद्दीन की पिटाई कर हत्या कर दी गई थी।