सिवान: पांच दिन 24 घंटे कार्य करेगा कंट्रोल रूम

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। 20 से 24 नवंबर तक छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मानीटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा , सिवान जंक्शन एवं बलिया स्टेशन पर किसी भी स्थिति को संभालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जहां से संबंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे। साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मानीटरिंग करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा, प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जाएगा। जंक्शन पर अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरंतर कार्य करेंगे। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाएगी । वहीं जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए सीआईटी सिवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।