- कुछ दिन पहले महिला बीडीओ कोरोना से हुई थी संक्रमित
- पटना के एक निजी चिकित्सालय में मनीषा प्रसाद का चल रहा था इलाज
- संक्रमण के बढ़ोतरी से लोगों में दहशत व्याप्त
परवेज अख्तर/सिवान: इन दिनों जिले में कोरोना की महामारी विकराल रूप धारण करते जा रहा है।संक्रमितों की तादाद के साथ ही दिन पे दिन मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है।तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।इसी कड़ी में सिवान जिले के हुसैनगंज के महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया। यहां बताते चलें कि कुछ दिन पहले हुसैनगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गई थीं।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मनीषा को उपचार के लिए राजधानी पटना ले जाया गया था।पटना के एक निजी चिकित्सालय में मनीषा प्रसाद का इलाज चल रहा था।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।उधर मनीषा प्रसाद के निधन से प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।कई अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। बतादें कि कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर ने सिवान में तेजी से अपना पांव पसार रहा है।जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर रोज हो रही है।उधर उधर संक्रमण के बढ़ोतरी से लोगों में दहशत व्याप्त है।