सिवान में 29 समेत पुरे बिहार में 1922 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल आकड़ा 1,42,156

0

सिवान : सिवान में कोरोना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे है स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए आकड़े जारी किये है जिसके मुताबिक सिवान में 29 नए मामले आये जिसके बाद पुरे सिवान में कुल आकड़े 3,085 हो गये है इसके साथ ही पुरे बिहार में 1922 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पुरे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,156 हो गई। सिवान में अब तक 19 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावां सिवान में कोरोना से 2,802 लोग ठीक भी हो चुके है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

bihar corona update

5 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले

बिहार के पांच जिलों पटना, अररिया, भागलपुर, मधुबनी व मुजफ्फरपुर में एक 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 259, अररिया में 121, भागलपुर में 104, मधुबनी में 121 व मुजफ्फरपुर में 113 नए संक्रमित मिले।

siwan corona update

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अरवल में 12, दरभंगा में 36, औरंगाबाद में 69, बाँका में 30, बेगूसराय में 26, भोजपुर में 14, बक्सर में 22, पूर्वी चंपारण में 81, गया में 59, गोपालगंज में 37, जमूई ने 26, जहानाबाद में 28, कैमूर में 46, खगड़िया में 21, किशनगंज में 50, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 10, नालंदा में 25, नवादा में 18, पूर्णिया में 67,रोहतास में 33, सहरसा में 58, समस्तीपुर में 46, सारण में 54, शेखपुरा में 10, शिवहर में 16, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 29, सुपौल में 60, वैशाली में 13 और पश्चिमी चंपारण में 41 नए संक्रमितों की पहचान की गई।