परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को ले 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 25 मई को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था। इस दौरान चुनावी दंगल में विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय को मिलाकर 13 प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे। मतों की गिनती मंंगलवार यानी चार जून को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। मतगणना को लेकर शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। वहीं मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा के मद्देनजर आर्य कन्या उच्च विद्यालय से डीएवी कालेज मोड के पास ड्राप गेट यानी पहला घेरा बनाया गया था।
इसके अलावा डीएवी हाईस्कूल के गेट से उत्तर दिशा में स्थित सुलभ शौचालय, राजेंद्र स्टेडियम मुख्य द्वार व मस्जिद के पास से डीएवी उच्च विद्यालय में जाने वाले मोड़ के समीप ड्राप गेट बनाया गया था, जहां दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व अर्द्धसैनिक बल के जवान व जिला पुलिस के जवान तैनात रहे। शहर के आंदर ओवरब्रिज से लेकर शेखर टाकिज तक नो पार्किंग जोन बनाया गया था। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता लगातार मतगणना कक्ष में पहुंचकर वोटों की गिनती का जायजा ले रहे थे। वहीं एसपी अमितेश कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। बता दें कि सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 96 हजार 512 मतदाताओं में से नौ लाख 91 हजार 307 मतदाताओं ने वोटिंग की थी।