परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा-माले ने कोरोना काल में मरे हुए लोगों के मुआवजे के लिए उनके परिजनों से चार लाख रुपये मुआवजा के लिये आवेदन-पत्र अंचलाधिकारी को दिलवाया. लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि सरकार के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते लोग मौत के मुंह में चले गये. लोगों के आंसू पोछने के बजाय सरकार मौत का आंकड़ा छिपा रही है. भाकपा-माले के जांच रिपोर्ट में इस प्रखण्ड में 253 लोगो को कोरोना काल मृत्यु हुआ है, लेकिन सरकार सही रिपोर्ट नहीं दे रही है. सरकार ने ही घोषणा किया था चार लाख मुआवजा दिया जायेगा, लेकिन सरकार अपने वादे से भाग रही है.
दूसरी कोरोना लहर की नहीं तैयारी के चलते लाखों लोगों की मौत हुई है. जांच, इलाज, बेड की कमी ऑक्सीजन के अभाव में हुई मौत के लिये जिम्मेवार सरकार है. सरकार सभी परिजनों को जब तक मुआवजा नहीं मिलता तबतक लड़ाई जारी रहेगा. वहीं इनौस जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा सरकार मुआवजा देने के चलते मरे हुए लोगों का आंकड़ा गलत बता रही. तीसरी लहर का कहर आने वाला है. सरकार बैक्सीन का पूरा इंतजाम नहीं कर रही है. मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख मुन्ना गुप्ता, प्रेम राम, कृष्णा राम, ललन यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष उधो यादव, मुखिया गोरख साह, बीडीसी मुन्नी देवी, जयप्रकाश साह, श्रीराम पासवान, विनोद यादव, शायक अंसारी, रामउद्वार दुबे, सुदर्शन यादव आदि उपस्थित थे.