परवेज अख्तर/सिवान: नौतन और मैरवा थाना क्षेत्र में व्यवसायी एवं पेट्रोल पंप संचालक से रंगदारी की मांग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, दो गोली एवं रंगदारी की मांग किए जाने में प्रयुक्त एक मोबाइल को सिम कार्ड सहित बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी निवासी नीतीश सिंह है। मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि फरार वांछित बदमाश नीतीश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर मैरवा थाना कांड संख्या 306/23 दिनांक 27 सितंबर एवं 27 आर्म्स में प्रयुक्त रिवाल्वर एवं दो गोली बरामद की गई है।
वर्तमान में मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र के सक्रिय रहकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। बताया कि नीतीश सिंह ने पेट्रोल पंप संचालक मुकेश यादव, बंका मोड़ स्थित स्वर्ण व्यवसायी मनीष सोनी से रंगदारी की मांग की थी। जबकि बंका मोड़ के कपड़ा व्यवसायी अजय सिंह की दुकान पर फायरिंग करते हुए भी रंगदारी मांगी गई थी। वहीं नौतन बाजार के स्टूडिया संचालक विशाल कुमार, नौतन के स्वर्ण व्यवसायी लोकनाथ शर्मा, श्रीराम डाईग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मंटू कुमार से भी इसके द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी।