परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शनिवार की सुबह से देर शाम तक पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। लोग राशन, फल, कपड़ा, शृंगार सामग्री, पटाखा, मिट्टी के बर्तन, कोसी आदि की दुकानों पर जमे रहे। वहीं बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों की अच्छी सजावट की गई थी। शहर के सब्जी मंडी, थाना रोड, बड़ी मस्जिद रोड, गल्ला मंडी, श्रद्धानंद बाजार, श्रीनगर में छठ पर्व के लिए अस्थाई दुकानें लगाकर दुकानदार यहां कलसूप, फल, सब्जी व पूजन के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री कर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पानी वाले नारियल से लेकर हल्दी, अरवी और बड़ा नींबू (गागल) की बिक्री हो रही है। छठ पूजा के लिए विशेष रूप से दउरा, कलसूप व माला, सूथनी, टाप नींबू, छोटा नींबू, अदरक और हल्दी पात, नारियल, अनानास, गन्ना, धूप की लकड़ी व कलश की मांग रहती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा सामग्री को ले जिले के बसंतपुर, महाराजगंज, मैरवा, जीरादेई, नौतन, आंदर, रघुनाथपुर, पचरुखी, दारौंदा, भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, बड़हरिया, दरौली समेत अन्य प्रखंडों में छठ पूजा सामग्री को ले लोगों की भीड़ देखी गई। सामग्रियों के आसमान छूते भाव के बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं देखी गई। इस दौरान बाजारों में भीड़ के कारण लोगों को चलने की जगह नहीं मिल रही थी। लोगों को काफी परेशानी देखी गई, लेकिन लोक आस्था के पर्व को ले लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
युद्धस्तर पर हो रही छठ घाटों की सफाई :
लोक आस्था के महान पर्व पर रविवार की शाम श्रद्धालु विभिन्न नदी घाटों पर पहुंच अस्ताचलगामी सूर्य काे पहला अर्घ्य देंगे। इसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों की सफाई तथा सजावट अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सिसवन, दरौली, रघुनाथपुर, गुठनी मैरवा, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज, आंदर, अर्कपुर, खे़ढांय, बसंतपुर, जीरादेई, जामापुर आदि जगहों पर छठ घाट की सफाई में जुटे हैं। बसंतपुर कबीर कुंज तथा राम जानकी मंदिर के पास छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है। पचरुखी प्रखंड मुख्यालय समेत पूरा ग्रामीण इलाका छठ मय बना हुआ है। चारों ओर छठी मइया की गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है। वहीं श्रद्धालु छठ घाटों की सफाई तथा घाट जाने वाले सड़क की मरम्मत में जुट गए हैं। प्रखंड के जसौली, मखनुपुर, गोपालपुर, हरदिया, शंभोपुर, पपौर, बड़कागांव, सहलौर, तरवारा, बड़हरिया यमुनागढ़, मदारपुर किशुनपुरा, डुमरा आदि जगहों पर छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है।