सिवान: फल मंडियों में ट्रकों के कारण सार्वजनिक जगहों पर होने वाले भीड़भाड पर लगेगा अंकुश: डीएम

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान पदाधिकारीद्वय ने रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अत्यधिक भीड़ एवं उससे होने वाले आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने ट्रकों एवं भाड़ी वाहनों के लिए नो पार्किंग का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सदर अनुमंडल पदाघिकारी को फल मंडियों में आने वाले ट्रकों के कारण संभावित सार्वजनिक जगहों पर होने वाले भीड़भाड पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। सड़क पर अनधिकृत रूप से लगने वाले वाहनों को हटाया जाए, ताकि स्टेशन आने एवं जाने वाले रेल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा-सिवान-भटनी रेलखंड व सिवान-थावे रेलखंड के रेल लाइन के किनारे स्थित सभी छह छठ घाटों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की पदस्थापना करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय अंचलधिकारी एवं थानाध्यक्ष इन छठ घाटों की निगरानी करेंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम कंट्रोल तथा नशाखुरानियों से बचाव के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही स्टेशन अधीक्षक को जंक्शन, मैरवा आदि से छठ पर्व के दिन जिले से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सूची तैयार कर भीड़ वाली ट्रेनों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सिसवन ढाला पर राउंड द क्लाक(रात-दिन) टाउन थाना के स्तर से पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

आरपीएफ एवं जीआरपी के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रेल परिसर में खड़े होने वाले टैक्सी चालकों को पहचान पत्र जारी किया जाए, ताकि उनके द्वारा किसी रेल यात्री से घटना होने पर उनकी पहचान की जा सके। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री, सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, महराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन,वरीय अपर समाहर्ता विकास कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, स्टेशन अधीक्षक आरके वर्मा, आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिंहा, जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डीसीआई विशाल कुमार सिंह सहित सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।