✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दीपावली व आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सुझाव भी लिए गए। बैठक में एसडीओ ने कहा कि दीपावली सद्भावना का पर्व है। इसलिए सभी लोगों को चौकस रहना होगा ताकि किसी भी प्रकार की अगलगी की घटना ना हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सफाई अच्छी तरह से कर लेनी है तथा पर्याप्त मात्रा में लाइट की भी व्यवस्था करनी है। उन्होंने पदाधिकारियों से खतरनाक घाटों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिन घाटों पर पानी की गहराई ज्यादा है, वहां बांस की बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि चिह्नित स्थल से आगे बढ़कर लोग स्नानादि ना कर सकें।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार छठ पूजा में अत्यंत भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के सभी घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करना अति आवश्यक है। सलाह देते हुए सदस्यों ने कहा कि शिव प्रसाद घाट, अग्रवाल घाट और पुलवा घाट पर विशेष व्यवस्था करने की आवश्यकता है। तय किया गया कि दीपावली के बाद सारे घाटों का भौतिक निरीक्षण किया जाए। एसडीओ ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम, सरकारी नाव, गोताखोर की व्यवस्था की गई है।
25 अक्टूबर को शांति समिति के सदस्यों के साथ सारे घाटों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुमताज अहमद, कैलाश कश्यप, राजीव रंजन राजू, इंतखाब अहमद, श्रीनिवास यादव, प्रमिल कुमार गोप, फजल अली, दयानंद प्रसाद, राजन कुमार, सलीम सिद्दीकी, प्रो. एसरार अहमद, अभय कुमार सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, मो. कलीम, उमैर फरीद, मो. इजहार, मुकेश कुमार, विजय कुमार सोनी, जन्मेजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।