परवेज अख्तर/सिवान: राज्य में विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग एवं विभिन्न विभागों के आयोगों द्वारा संचालित परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह व अगस्त माह में ली जाएगी. बतादें कि राज्य के सचिव न्यायालय, जिला कार्यालय शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, तीसरी विभाग सहित अन्य विभागों के समूह को समूह में रिक्त पड़े. पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया होनी है. नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया न्यायालय में दाखिला के कारण लंबित हो गया था. अब समाहरणालय समूह ग समूह घ की परीक्षा 25 जुलाई के बजाय 8 अगस्त को होगी.
इस दौरान समूह ग व समूह घ की निर्धारित अवधि विस्तार तिथि मान्य नहीं हो तो नये सिरे से विज्ञापन निकाला जायेगा. इसी तरह 31 वीं बिहार न्याय सेवा परीक्षा 24 जुलाई, 66 वीं संयुक्त परीक्षा की 29 जुलाई, सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा 24 अगस्त, प्रोजेक्ट मैनेजर की तीन अगस्त, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग की परीक्षा आठ अगस्त को ली जाएगी. इसी तरह पंचायत अंकेक्षक, भवन, जल संसाधन, लघु संसाधन, नगर विकास विभाग की असैनिक, विद्युत अभियंता की लिखित परीक्षा 29 सितंबर को होगी.