परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में महान समाज सुधारक आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 198वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई गई.कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई. जहां ओम ध्वज का ध्वजारोहण आर्य समाज के मंत्री संजीव कुमार आर्य के द्वारा किया गया. इसके बाद सभा भवन में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया गया. वही सुरेंद्र प्रसाद आर्य ने उनके द्वारा विधवा विवाह को प्रोत्साहित करना व बाल विवाह के विरोध की बात बताई गई.
जिसके बाद उनके द्वारा आर्य समाज आंदोलन को चलाकर समाज में फैले अंधविश्वास कुरीतियों को दूर करने के बारे में जानकारियां दी गई.इस मौके पर शिवकुमार शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद आर्य ,हरिशंकर ब्रह्मचारी ,अर्चना कुमारी आर्य, कृष्ण कुमार, संध्या कुमारी, विश्वास प्रसाद गुप्ता ,नरेंद्र कुमार चौहान ,मदन मोहन कुमार मौर्य, बच्चा सिंह कुशवाहा, सिदेश्वर पांडे आदि लोग मौजूद थे.