परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी के रामगढ़ पंचायत के मुखिया चंदा भारती के पति सह सिसवन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती सोमवार की रात कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस मामले में घायल के बयान पर आठ लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार जदयू नेता सत्येंद्र भारती सोमवार की रात नगई गांव में दिनेश भारती के घर तिलक समारोह में शामिल होने गए थे, तभी वहां पहले से मौजूद बांके बिहारी दुबे के परिवार के करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे। उसमें से एक युवक ने उन्हें धक्का दिया। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट पर करने लगा। जदयू नेता ने बताया कि जब वे वहां से जाने लगे तब वे सभी लोग लाठी, डंडा, राड से हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसे देख जब मेरा चालक शोर मचाना किया तो सभी हमलावर फरार हो गए। उन्होंने इसकी सूचना चैनपुर ओपी को दी। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घटना की जांच में जुट गए। इस मामले में घायल के बयान पर बांके बिहारी दुबे, श्याम बिहारी दुबे, नवनीत दुबे, प्रकाश दुबे, मुरारी दुबे, दीनबंधु सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरी ओर बांके बिहार दुबे ने सत्येंद्र भारती पर आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह उनके दर्जनों समर्थकों ने उनकी चिमनी भट्ठा पर हमला कर मजदूरों के साथ मारपीट की तथा कार्यालय में तोड़ फोड़ की। हालांकि सत्येंद्र भारती ने इन सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। इस मामले में अभी तक बांके बिहारी दुबे की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सत्येंद्र भारती के आवेदन के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।