✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
दिवंगत सांसद डा. मो. शहाबुद्दीन की द्वितीय पुण्यतिथि सोमवार को गोपालगंज मोड़ स्थित टाउन हाल में मनाई गई। इस दौरान सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। वहीं मंच संचालन अजय चौहान तथा धनंजय कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा कुरआन खानी की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में दिवंगत सांसद के समर्थकों व अन्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान टाउन में समर्थकों को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने कहा कि पूर्व सांसद का निधन इस जिले के एक अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कार्यक्रम के सफलता के लिए आयोजकों तथा श्रद्धांजलि सभा में आने के लिए सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया।
वहीं अन्य वक्ताओं उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति के बाद जिला का विकास ठहर सा गया है। डा. के एहतशाम ने कहा कि पूर्व सांसद ने जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने लिए कई संस्थानों का शिलान्यास किया। आधारभूत संरचना के विकास के साथ साथ जिला की शिक्षा व्यवस्था में उनका अनुकरणीय योगदान रहा है। उनकी अनुपस्थिति सैदव जिला को खलती रहेगी। अंत में दिवंगत सांसद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वाले में विधायक हरिशंकर यादव, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक बच्चा पांडेय, गोपालगंज जिप अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय,सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सिंह,पूर्व विधायक रणधीर सिंह,लीलावती गिरि, कृष्णा देवी,आरती राम,रेणु यादव,रेणु कुशवाहा,अरुण कुमार मुन्ना, डा. मनोज सिंह, प्रो. पीएन पाठक,अजय तिवारी,उपेंद्र सिंह, हामीद रजा खान डब्लू, मो. मोबीन, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, जिला महासचिव उमेश कुमार यादव,सुरेंद्र पांडेेय,हबीबुर्रहमान उर्फ बिगुल,अदनान अहमद सिद्दिकी, मुन्ना शाही,मो. खालिद,राजेश पांडेय,सारिक इमाम, अवधेश चौहान, ललन यादव, ओम प्रकाश यादव आदि लोग शामिल हुए।